Monday, 20 April 2020

परिवार में संघ की शाखा लगाया

बांसी , निरन्तर चलने वाले संघ की प्राणवायु शाखा कोरेना वायरस महामारी से प्रभावित न हो जाए इसके लिए आरएसएस के पदाधिकारियों ने परिवार में रहकर शाखा संचालित करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में रविवार को बांसी जिला के शारीरिक प्रमुख राजकुमार अग्रहरि ने अपने परिवार में शाम की शाखा लगाई है।तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार ध्वज प्रणाम ,सूर्य नमस्कार, शारीरिक आसन और गणगीत, बौद्धिक के बाद प्रार्थना कही गई।उसके बाद शाखा विकिर किया गया ।इस अवसर पर राजकुमार जी ने कहा कि इस आपदा काल में स्वयं सेवक अपनी सुरक्षा करते हुए समाज के वंचित लोगों पर ध्यान दें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। सारे मानवीय सभ्यता पर मंडराते खतरे का मुकाबला हम अपने सूझ बूझ और कौशल से ही कर सकते हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...