Saturday, 18 April 2020

पथरा बाजार पुलिस ने 07 वाहनों  से 6000 का ई चालान किया

सिद्धार्थ नगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में व महेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 18 को महेंद्र चौहान थानाध्यक्ष पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा  निषेधाज्ञा लॉकडाऊन का उलंघन कर फर्राटा भरने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 07 वाहनो से 6000 रुपये का ई-चालन किया गया ।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...