Tuesday, 14 April 2020

पथरा बाजार थाने की सीमा को किया गया सील

पथरा बाजार। खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए आज दिनांक 14 अप्रैल 2020 को  थानाध्यक्ष पथरा बाजार महेंद्र चौहान मय फोर्स द्वारा थाना क्षेत्र  में अनावश्यक रूप से आने वाले वाहनों को रोकने हेतु थाना क्षेत्र में पड़ने वाली सीमाओं थाना डुमरियागंज सीमा गंगवार व थाना गोल्हौरा सीमा तिघरा घाट व थाना बांसी सीमा मिठवल तथा चौकी डिडई सीमा  गौरागढ़ को बैरियर लगाकर सील किया गया ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...