पथरा बाजार :पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में, मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व महेंद्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 04.को महेंद्र चौहान थानाध्यक्ष द्वारा निषेधाज्ञा,लाकडाऊन का उलंघन करने वाले 06 लोगो के विरुद्ध अंतर्गत 188/269/270/291 ipc व 3 महामारी अधि0 की कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 19/2020 धारा 188/269/270/291 ipc व 3 महामारी अधि0 पंजीकृत कराया गया तथा एक मोटरसाइकिल नंबर UP 53 AJ 3667 अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया । तथा अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 151 CRPC में मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्तों में समसुल्लाह पुत्र नजीर अहमद निवासी सिसईकला,रमजान पुत्र कादिर निवासी सिसईकला,अब्दुल्ला उर्फ डब्लू पुत्र फज्जुल निवासी पिपरगड्डी ,मो0 रवी पुत्र हफीजुल्लाह निवासी पिपरगड्डी थाना डुमरियागंज,विष्णु पुत्र हरिहर ग्राम रेहरा,हरीश पटवा पुत्र तिलकराम पटवा सा0 तुरकौलिया तिवारी के हैं।और गिरफ्तार करने वाली टीम में एस ओ महेंद्र चौहान ,एस आई वकील यादव,एस आई शशी प्रकाश सिंह एस आई श्रीराम पाल ,का0 शनि यादव,का0 लाल बहादुर भारती मौजूद रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 4 April 2020
पथरा बाजार थाने ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले 06 लोगो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,01 मोटर साइकिल किया सीज
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment