Tuesday, 21 April 2020

पीस कमेटी के बैठक में एसडीएम ने सावधानी बढ़ाने पर दिया जोर

पथरा बाजार। थाने के प्रांगण में रमजान के मद्दे नजर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी की व्यस्तता की वजह से एसडीएम  डुमरियागंज त्रिभुवन सिंह ने लोगों को सलाह दी।
तय-शुदा कार्यक्रम 5:00 बजे से शुरू हुआ। इससे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठे लोगों को डुमरियागंज थाना अध्यक्ष महेंद्र चौहान ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि लोगों के आपसी सहयोग से ही लॉक डाउन हो पा रहा है। सीओ डुमरियागंज ने कोरोनावायरस से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उप जिलाधिकारी डुमरियागंज ने कहा कि रमजान महीने में चले आ रहे संकटों का मुकाबला करने के लिए आप दिल में संकल्प लें। इतिहास में कई बार समूह पर आक्रमण देखकर नबियों के द्वारा बचाए जाने की घटनाक्रम देखी गई है। परंतु इस बार मानवीय सभ्यता पर ही हमला हुआ है जिसको आपसी सूझबूझ से निपटा जा सकता है। इस अवसर पर कई मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ थाने के पुलिस बल उपस्थित रहे


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...