Monday, 27 April 2020

फर्जी जिलाध्यक्ष लिखने वाले, झूठी खबरों द्वारा संगठन की छवि धूमिल करने वाले पर होगी एफ.आई.आर

आगरा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0, जनपद आगरा (प्राथमिक संवर्ग) का फर्जी जिलाध्यक्ष लिखने वाले तथा समाचार पत्रों में झूठी खबरों को प्रकाशित कराकर संगठन की छवि धूमिल करने वाले, कभी स्कूल न जाने वाले भ्रष्टाचारी पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर पर एफ0आई0आर0 करायी जाएगी। यह बात राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय जिला संचालन समिति के नव नियुक्त संयोजक तिलकपाल सिंह चाहर ने पे्रस को जारी बयानों में कही हैं।संयोजक तिलकपाल सिंह चाहर ने बताया है कि मुकेश डागुर ने अपनी अध्यक्षता वाली कार्य समिति को नवम्बर 2019 में पहले भंग कर दिया फिर प्रदेश द्वारा जिला कार्यसमिति कराये जा रहा चुनाव को 12 दिसम्बर 2019 को नहीं होने दिया। इसके वावजूद मुकेश डागुर की ही मांग पर प्रांत ने जिला कार्य समिति का अन्तरिम कार्यकाल 2 माह यानि 12 जनवरी से 12 मार्च 2020 तक समय विस्तार दे दिया किन्तु श्री डागुर के संगठन विरोधी कार्य – ब्लाक बरौली अहीर इकाई को अस्थिर करने, मण्डल अध्यक्ष श्री रमेश यादव व पूर्व जिला उपाध्यक्ष तिलकपाल सिंह की प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने जैसे आदि कार्यो पर प्रांत ने दि0 18 मार्च 2020 को पत्र जारी कर जांच समिति गठित करने के साथ-साथ श्री डागुर को कठोर चेतावनी भी दी गयी।
संगठन विरोधी कार्यों के आदी श्री मुकेश डागुर संगठन के प्रांतीय महामंत्री श्री भगवती सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी करने, राष्ट्रवादी शिक्षक संघर्ष समिति उ0प्र0 एवं0 राष्ट्रवादी शिक्षक महासंघ उ0प्र0 कथित दोनों संगठनों का प्रांत व जिला संयोजक बनने और कथित संगठन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व जिला पदाधिकारियों व ब्लाक अध्यक्ष/मंत्री से उनकी इच्छा के विरूद्ध त्यागपत्र दे देने की बात कहते हुए स्वंय भी प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे देने का समाचार आगरा के प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया में प्रकाशित करा कर खूब प्रचार प्रसार करने के कारण श्री मुकेश डागुर को उनकी संध की प्राथमिक सदस्यता से दि0 10/04/2020 को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निलम्बित कर दिया गया।गिरगिट की तरह रंग बदलने एवं मामा मारीच की भांति अपना रूप बदलने में माहिर श्री मुकेश डागुर ने पुनः 21 अप्रैल 2020 को अपने को स्वयं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ0प्र0 जनपद आगरा का जिलाध्यक्ष लिखा और दिल्ली, हिमाचल और हरियाणा़ से प्रकाशित बताये जा रहे एक के (कथित)े जिला संवाददाता आगरा द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2020 को दो कालमों का समाचार प्रकाशित कराया जिसमें श्री मुकेश डागुर को जिलाध्यक्ष बताते हुए जिला संचालन समिति को तथाकथित कहा गया है। यह समाचार पीत पत्रकारिता एवं पेड न्यूज है जिसकी घोर निंदा की जाती है। जनपद आगरा के सभी समाचार पत्रों के जिला संवाददाता/ब्यूरो चीफ आदि से विनम्र अनुरोध है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, जनपद आगरा के पैड पर यदि कोई अखबार में प्रेस विज्ञप्ति दे तो वह फर्जी मानी जाए। संचालन समिति के संयोजक के रूप में तिलकपाल सिंह, समन्वयक के रूप में मनोज परिहार व संचालक के रूप में अभय यादव द्वारा एकाकी या संयुक्त बयानों से प्रेषित संघ संबंधी समाचार ही प्रकाशित किये जाने का अनुरोध है।
संयोजक तिलकपाल सिंह चाहर बताया है कि श्री मुकेश डागुर द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिलाध्यक्ष लिखने एवं संगठन के (प्राथमिक संवर्ग) के प्रदेश महामंत्री श्री भगवती सिंह पर अखबार सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणी करने, संगठन का लेटरपैड उपयोग करने एवं संगठन की छवि धूमिल करने आदि कृत्यों के कारण श्री मुकेश डागुर के विरूद्ध एफ0आई0आर0 कराने का निर्णय भी संघ द्वारा लिया गया है।


(तिलकपाल सिंह)
जिला संयोजक


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...