Monday, 27 April 2020

पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज, प्रधान प्रतिनिधि ने खुद संभाला कमान

बांसी । तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मिठवल में ग्राम पंचायत बेलगडी को प्रधान ने सेनेटाइजर करा दिया । इससे इस भय के माहौल में ग्रामवासी कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि हों या समाज का जागरुक तबका मास्क,गलव्स और सेनिटाइजर के लिए बार बार कह रहा है।इसके लिए कुछ संस्थाओं ने वितरण भी किया है। गांव को सुरक्षित रखने के लिए प्रधान जी ने संकल्प लिया और सफाई कर्मी धर्मेंद्र का साथ लेकर पूरे गांव को सेनेटाइज कर दिया । प्रधान तकदीरुन्निशा और उनके पति जो कि प्रतिनिधि का काम देख रहे हैं पूरे गांव के घर घर जाकर दवा के रुप में सिनेटाइजर का छिड़काव कराया । प्रधान प्रतिनिधि अख्तर हुसैन का कहना है कि मेरे द्वारा गांव के प्रत्येक घर और व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है चूंकि ये महामारी संक्रमण से फैल रही है इसलिए ग्रामीणों से प्रर्याप्त सुरक्षा करने की बात कही गई है।बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए मैं पूरी तरह गम्भीर हूं और सबसे अपील भी कर रहा हूं कि जो भी नियम निर्दैश मिलता है उसी के अनुसार चलें।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...