आगरा। आरोही संस्था द्वारा आयोजित "इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट, 2020" की लॉन्चिंग कल दिनांक 15/04/2020 को दोपहर 12 बजे इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट 2020 नामक पेज पर की जाएगी। संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि टैलेंट हंट में 10 केटेगरी रखी है जैसे डांस, सिंगिंग, एक्टिंग, बेस्ट रेसिपी, पोएट्री, ड्राइंग, बेस्ट स्टोरी, इनोवेशन, बेस्ट होम मेड कोविड-19 प्रोटेक्शन व बेस्ट री-यूज़ वेस्ट । ऑडिशन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रतिदिन 12 बजे से शाम 6 बजे तक ऑनलाइन चलेंगे। प्रत्येक केटेगरी में ऑडिशन का मैक्सिमम समय 1 मिनट का ही होगा।
इसमें हर वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है, संस्था ने इस आयोजन को घरों में बोर हो रहे लोगों ले लिए तो आयोजित किया है, साथ ही हमारा देश जिस मुसीबत का सामना कर रहा है कॅरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ रहा है इस महामारी से लड़ने के लिए संस्था ने इस टैलेंट हंट में भाग लेने वाले प्रतिभागी की फीस 100 रुपए रखी है जो कि सीधा प्रधानमंत्री कोष में ऑनलाइन ट्रांसफर करना होगा, उसी के बाद आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट 2020 में भाग लेने का प्रोसेस है कुछ इस प्रकार
इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट 2020, में भाग लेने के लिए रेजिस्ट्रेशन का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है सबसे पहले प्रतिभागी को 100 रुपए प्रधानमंत्री कोष में ट्रांसफर करने होंगे। उसके बाद हमारे पेज इंडियाज़ लोकडाउन टैलेंट हंट 2020, के पेज पर पैसे ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट भेजना होगा, संस्था उसी के माध्यम से आपको रेजिस्ट्रेशन नंबर व फ़ोन भरने के लिए लिंक देगी, जिसमें आप अपनी सारी डिटेल्स और वीडियोस अटैच करके भेजेंगे।
संस्था ने टैलेंट हंट की सभी कैटेगिरी में प्रथम, दुतिया व तृतीय बड़े पुरुस्कार रखे है और 500 कॉन्सोलेशन प्राइज भी रखें है, जो विजयी प्रतिभागियों को फाइनल में दिए जाएंगे,इंडियाज़ लॉकडाउन टैलेंट हंट का फाइनल ऑनलाइन वोटिंग पर आधारित होगा, उसी के हिसाब से जिसको जनता जादा वोट देगी वही विजेता होंगे। टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए या किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप 9058888848 आदि नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment