Thursday, 2 April 2020

प्रधानों की मनमर्जी से चल रहा अधिकाशं गांवों में क्वाॅरंटाइन व्यवस्था, कई गांव में बना ही नहीं तो कहीं खाली

पथरा बाजार। संक्रमित बीमारी कोरोना के कारण बाहर से आए लोगों के परीक्षण की जो नियम बनाया गया है उसे प्रधान अपने मन मुताबिक संचालित कर रहे हैं। 
इस महामारी के चलते  देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। इससे निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अपने स्तर से हर तरह के प्रयास कर रही है लेकिन कुछ ग्राम प्रधान शासन की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे है। प्रधानों द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं बल्कि इसे और बढ़ावा दिया जा रहा है। 
पथरा क्षेत्र के पिपरा रामलाल झहरांव, बनकटा, बिशुनपुरवा, रमवापुर सहित आदि गांव में विदेशों व अन्य प्रदेशों से लौटे लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन रूम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि इन सभी गांव में औसतन लगभग 20 से 25 की संख्या में लोग विदेशों व अन्य प्रदेशों से लौटे हैं। ऐसे में शासन व प्रशासन की मंशा पर इन गांव के ग्राम प्रधान पूरी तरह से पानी फेरते हुए नजर आ रहे है। यदि गांव में एक भी युवक कोरोना वायरस की चपेट में आता है तो निश्चित तौर पर भारी महामारी की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 
कुछ लोगों की माने तो जल्द ही ग्राम प्रधान के चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानों को अपने वोटर प्रभावित होने का अंदेशा है ।ऐसे में कौन कितने दिन पहले आया है इस पर निर्णय प्रधान जी ले रहे हैं अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में इन गांव में लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...