Sunday, 5 April 2020

पुलिस उप कप्तान ने गोष्ठी में कहा-नियमों का पालन करें और अफवाहों से बचें

बांसी। अपर पुलिसअधीक्षक मायाराम वर्मा की अध्यक्षता में बांसी कोतवाली में धर्मगुरुओं वा सम्मानित कार्यकर्ताओं की कोरोनावायरस के संबंध में रविवार को कोतवाली में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में कोरोनावायरस के दृष्टिकोण से लाँक डाऊन का पालन करने व धारा144 सीआरपीसी का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। सभी व्यक्ति 1 मीटर की दूरी बनाकर दवा वा सामान की खरीदारी करें हमेशा मास लगायें रहे एवं सेनीटाइजर का प्रयोग करें धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर धारा 188 आईपीसी की कार्रवाई की जाएगी । सब्जी विक्रेता गली मोहल्ले में घूम कर उचित दर पर बिक्री करें और निर्धारित दर से अधिक दर पर सामान बेचने व जमाखोरी करने पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी। हिंदू मुस्लिम सिख पूजा नमाज अपने घरों के अंदर करें मंदिर मस्जिद पर न जाएं प्रातः 6 से 12 बजे तक सामान की खरीदारी करें विशेष कार्य ही घर से निकलें समाज के सभी वर्ग से अपील किया गया है किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान दें । अफवाह फैलाने वाले की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इस दौरान  प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह सहित एस आई रविकांत मणि ,उपेन्द्र राय, आदर्श व्यापार मंडल बांसी संघ के अध्यक्ष  घनश्याम जयसवाल, डा.अनुप अग्रहरी, सभासद मंगल चौरसिया, राजेश गुप्ता, मोनू जैसवाल, मुन्ना सिंह, सरदार स्वर्ण सिंह ,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ,सैयद शफीकउर्हमान, कृष्ण कुमार गुप्ता, महेश कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...