सिद्धार्थ नगर। सभी छात्र-छात्रा, कर्मचारीगण, प्राध्यापक को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दृष्टिगत महाविद्यालय एवं कार्यालय दिनांक 03 मई 2020 तक देश में लॉकडाउन आगे बढ़ाये जाने के कारण बन्द रहेगा। छात्र-छात्रायें समय का सदुपयोग करते हुए ऑनलाइन उपलब्ध शिक्षण सामग्री–जैसे कि ई-ज्ञानकोश, MOOCs, इत्यादि से अध्ययन करें। किसी भी कोर्स / विषय से सम्बन्धित जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक से डिजिटल सम्प्रेषण ( माध्यम से प्राप्त करते रहें। ई-ज्ञानकोश, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से ई-लर्निंग सामग्री को डाउनलोड करके अपने विषय/ पाठ्य से सम्बन्धित जानकारी निरन्तर प्राप्त करें। सभी छात्र-छात्रा, कर्मचारीगण, प्राध्यापक, अभिभावकगण व अन्य से महाविद्यालय की अपील है कि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने के लिए सोशल डिस्टैन्सिंग को बनाये रखें; सैनिटाइजर प्रक्रिया पालन करें, स्वच्छता का ध्यान रखें; लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलें; मास्क (सुरक्षा हेतु) का प्रयोग करें; मानवीय संवेदनशीलता एवं धैर्य बनाये रखिये; स्वास्थ्य का ध्यान रखें, अवसाद और मानसिक तनाव से अपने आप को बचायें; किसी को आस-पास राशन इत्यादि की समस्या हो तो उसकी सहायता करें; सोशल मीडिया के अफवाहों से दूर रहें और साथ में कोविड-19 के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जनहित में जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। किसी भी जानकारी के लिए महाविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध अद्यतन नोटिस का अवलोकन करते रहें। घर में रहिये, स्वस्थ्य रहिये, सुरक्षित रहिये, जिम्मेदार नागरिक बनें व भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करें दूसरों को भी प्रेरित करें। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ महेंद्र प्रकाश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया गया।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment