Sunday, 19 April 2020

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया पारिवारिक शाखा

डुमरियागंज। आपदा से उपजी लाक डाउन के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दैनिक लगने वाली अपने शाखा को परिवार में लगाने का अपील किया है। इस क्रम में रविवार को डुमरियागंज खंड के कई जगहों पर लगने वाली शाखा को परिवार में ही लगाया गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगे हुए शाखा में परिवारों का पूरा योगदान रहा । 
ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह में लगभग 12 स्वयंसेवकों ने अपने घर पर शाखा लगाया। उपस्थित 62 की रही। जिसमें तरुण की संख्या 23 तो महिलाओं की संख्या 24 रही ।बाल स्वयं सेवकों की संख्या 15 रही ।सह खंड कार्यवाह राकेश दूबे,मण्डल कार्यवाह अनुराग,खंड शारीरिक प्रमुख अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य स्वयं सेवकों ने परिवार में रहकर सहभागिता की है।शाखा में दैनिक चलने वाले सूर्य नमस्कार, शारीरिक योग, बौद्धिक के बाद प्रार्थना कर के शाखा को विकिर किया गया है।इसी तरह अन्य स्थानों पर अनुशासित शाखा लगने का समाचार मिला है। अपने दायित्वों का पूरी तरह पालन करने वाले स्वयं सेवकों ने आपदा काल से उपजी परिस्थितियों में अपना सहयोग करने का संकल्प भी लिया है। उल्लेखनीय है की कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है जिससे दैनिक लगने वाली शाखाएं भी प्रभावित हो रही थी।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...