Saturday, 18 April 2020

रेउसा में 4 जमाती समेत पांच संदिग्ध लोग मिले

सीतापुर। खैराबाद हुआ विश्वा के राम आभारी में कुल 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन काफी अलर्ट है दोनों जगह कड़ी निगरानी चल रही है पूरे जिले में लौट डाउन पर भी सख्ती बरती जा रही है इन चिन्हित क्षेत्रों में 3 किलोमीटर की परिधि में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए टीमें हर रोज घर घर पहुंच कर जांच कर रहे हैं शुक्रवार को रेउसा में 4 + तीनों समेत पांच संदिग्ध लोग मिले हैं एसीएमओ डॉ पी के सिंह ने बताया शुक्रवार को 57 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है यह सभी नेगेटिव हैं उन्होंने बताया मंगलवार व बुधवार को भेजे गए सैंपल में से 22 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है गुरुवार को भेजे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है इसमें को रोना पॉजिटिव पाए गए  जमाती लोगों  का सैंपल भी शामिल है जिला प्रशासन के आदेशानुसार वादों में घर-घर हो रही स्वास्थ्य परीक्षण की जांच विश्वा सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम तक राम आभारी के 3 किलोमीटर क्षेत्र में 22702 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी इसमें 69 लोगों को सामान्य रूप से जुकाम व खांसी की समस्या मिली है जबकि शेष सभी स्वस्थ पाए गए हैं


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...