Friday, 24 April 2020

सामाजिक संगठन ने रमजान माह के मद्देनजर जारी किया अपील

शोहरत गढ़। शुरू हो रहे इबादत के महीने रमजान कै लिएराष्ट्रवादी सामाजिक संगठन सयोंजक व अध्यक्ष वकार मोईज़ खान ने अपील जारी करते हुए कहा कि अगर चांद का दीदार आज हो जाता है ,तो रमजान का महीना  कल से शुरू हो जाएगा।
आप सभी मुस्लिम भाई नमाज पढ़ने व इबादत करने के लिए घरों से बाहर ना निकले, घर पर ही 5 वक़्त की नमाज़ व तारवीह नमाज़ भी अदा करें । 
क्योंकि लॉक डाउन के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ लगाने व सामाजिक दूरी तोड़ने की अनुमति नहीं है जिले में धारा 144 लागू है, 
रमजान के महीने में रोजा पूरे शिद्दत के साथ रहे, लेकिन मस्जिदों के बजाय अपने घरों पर इबादत करें ,अपने घरों को इबादत गाह बना ले, मुल्क और कायनात में फैली इस बवा के दफा होने की अल्लाह से रो रोकर दुआएँ करें,हर इंसान रोज़े भी रखे !
 तौबा अस्तग़फ़ार कसरत से पढ़ें।अल्लाह ने चाहा तो इस रमजान में ही अल्लाह इस मनहूस महामारी को उठा लेगा।सभी को मिलकर मानवता की लड़ाई लड़कर कोरोनावायरस ना है इसमें किसी से कोई चूक नहीं होनी चाहिए|
बीडियो में संदेश जारी करते हुए समस्त देशवासियों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है, उन्होंने कहा है बिना किसी जरूरत घर से बाहर ना निकले, दवा व  कुछ जरूरत के सामानों के लिए अगर  घर से बाहर निकलते हैं तो फेस मास्क का प्रयोग करें। झुंड  बनाकर सड़क पर ना चले, सामान खरीदते समय 1 मीटर की दूरी जरूर बनाएं। आप सभी इसी तरह लॉक डाउन का पालन करते रहें, बहुत जल्द हम सभी भारतवासी कोरोना जैसी महामारी से जीतेंगे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...