आगरा। कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों से बांटा जाने वाला पुष्टाहार का वितरण पुइया और खदौली गांव में किया गया। सांसद और विधायक ने 25-25 लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण किया। इसके अलावा जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी वितरण हुआ।खदौली में सांसद एसपी सिंह बघेल ने पुष्टाहार का वितरण किया। उन्होंने 25 लाभार्थियों को पुष्टाहार बांटा। श्री बघेल ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पुष्टाहार दिया। कहा कि लॉक डाउन में किशोरियों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को पुष्टाहार मिलने से उनके सेहत पर फर्क नहीं पड़ेगा। ग्राम प्रधान नाजमा बेगम, दिलशाद, एडीओ पंचायत राहुल उपाध्याय, सीडीपीओ सुनीता जैन, सुपरवाइजर वंदना उपाध्याय, पुष्पा सागर, सत्यवती आदि मौजूद रहीं। वहीं दूसरी तरफ पुइया गांव में विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने पुष्टाहार का वितरण किया। उन्होंने अपने हाथों से पुष्टाहार दिया। प्रधान सर्वेद्र सिंह, यश कुमार, सीडीपीओ सुनीता, सुपरवाइजर वंदना उपाध्याय, एडीओ पंचायत राहुल उपाध्याय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललितेश, सीमा, गिरिजा आदि मौजूद रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि डोर-टू-डोर पोषाहार वितरण किया जा रहा है। पुइयां और खदौली में पुष्टाहार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बांटा गया। इसके अलावा जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी वितरण हुआ। शेष जगहों पर भी वितरण भी किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों ने दिए टिप्स
-एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें
-खांसते-छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
-टीश्यू पेपर को बंद डस्टबिन में ही फेंकें।
----
हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें
-कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर संपर्क करें । केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment