Saturday, 18 April 2020

सहयोग का भावना बेहद जरूरी घर में रह राष्ट्र सेवा करें: आचार्य वृजेश कुमार पान्डेय, शिक्षाविद्

वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिए घर में रहना बेहद जरूरी है साथ ही इस महामारी से निपटने के लिए कोई भूखा ना रह जाए इस पर भी ध्यान देना अत्यावश्यक है उक्त बातें साहित्याचार्य शिक्षाविद् वृजेश कुमार पान्डेय ने कही वर्तमान समय में सरकार एवं अन्य संगठनों द्वारा भूखे को भोजन देने का कार्य किया जा रहा है सेवा परमो धर्म: इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें यही मेरा निवेदन है शहर, गांव में जिनके पास धन है उनको आसपास के मजदूर परिवारों का सहयोग करना चाहिए यह ऐसा समय है जिससे दुनिया में त्राहिमाम मचा हुआ है भारत तो फिर भी अभी ठीक है आगे भी ठीक रहे इसके लिए समस्त देशवासियों को अन्त:मन से  निस्वार्थ भाव से सहयोग का भावना होना अति आवश्यक है साथ ही साथ उनका भी ख्याल रखना जरूरी है जो हम सभी देशवासियों की सेवा में तत्पर हैं इस समय भगवान के रूप में डॉक्टर ,नर्स, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी  ,मीडिया बंधु, समाचार वितरक एवं अन्य जो अपने घर परिवार को छोड़कर निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं इनके ऊपर भी ध्यान देना चाहिए जिससे इनको किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इनका परिवार भी इस लाकडाउन में खुशहाल रहे युवाओं को चाहिए कि वें अपने घरों पर रहते हुए बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखें अपनी परंपराओं को सीखें उनसे जुड़ने का प्रयत्न करें पुरातन संस्कृत के विषय में जानकारी लें और साथ-साथ अपने आसपास जो सेवाकर्मि हैं चाहे पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, सफाई कर्मचारी, समाचार वितरक, मजदूर हो उनको ज्यादा कुछ नहीं तो कम से कम गर्म जल जलपान फल इत्यादि जो भी उपलब्ध हो उनको देकर उनका अभिनंदन कर धन्यवाद देना चाहिए हमारी जो सनातन संस्कृति और सभ्यता रही है उसमें व्यास जी महाराज  ने कहा है कि परोपकार से  बड़ा कुछ भी नहीं इसलिए इस घड़ी में सभी लोग मिलजुलकर परोपकार के साथ-साथ एक दूसरे का सहयोग करते रहे मेरे द्वारा यह कार्य प्रारम्भ है और मेरा निवेदन है कि आप सभी भी ज्यादा से ज्यादा दूसरों का सहयोग करें साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल जरूर रखें अपने द्वारा किसी को क्षति  ना पहुंचाएं क्योंकि यह महामारी अमीर ,गरीब, जाति ,धर्म ,अच्छा , बुरा,को नहीं देखता इसलिए अगर कोई बाहर से गांव आया हो या किसी को  स्वास्थ्य में दिक्कत हो तो नि:संकोच प्रशासन को सूचना देकर अपने प्राण की रक्षा कर बहुत लोगों की प्राण की रक्षा कर सकता है  सरकार द्वारा जारी निर्देश व गाइड लाइन का पालन करना बेहद जरूरी है क्योंकि जिस देशों में सरकार ने घुटना टेका वहां स्थिति बहुत भयावह  है इसलिए सरकार की भूमिका बेहद जरूरी है अतः हम सभी देशवासियों को सरकार के हर बातों को मानते हुए लाकडाउन का पालन करना चाहिए लाकडाउन में अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले इससे सिर्फ अपनी ही रक्षा नहीं घर परिवार सहित देश की भी रक्षा होगी घर में रहने से अभी  पर्यावरण भी ठीक है प्रदूषण भी नहीं है, स्वच्छ  वातावरण है यह सब राष्ट्र सेवा ही है अतः आप सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करते रहें घर पर रहे स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम | आपका अपना शुभचिंतक |


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...