Tuesday, 14 April 2020

संयुक्त अभियान चला कर 120 डिब्बों में रखे 10 कुंतल लहन किया नष्ट

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के आदेशानुसार, मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, के कुशल निर्देशन एवं शमहेन्द्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मनोज त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, मिश्रौलिया व राजेश आर्य, आबकारी निरीक्षक की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहोरवा घाट, ग्राम जोकईला व ओदनवा ताल में नदी के किनारे रेत में अवैध तरीके से शराब बनाने के लिये छुपा कर रखे हुये 120 डिब्बों में 10 कुन्तल लहन को मौके पर नष्ट किया गया, और 20 ली0 कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...