सिद्धार्थ नगर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सिद्धार्थनगर विभाग के प्रचारक सुरजीत जी सेवा कार्य योजना को लेकर प्रर्याप्त सुरक्षा के साथ लगातार संपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में पथरा बाजार में जिला शारीरिक प्रमुख राजकुमार जी से मुलाकात करके कोविड-19 से उत्पन्न समस्या और सुरक्षा व बचाव के तौर-तरीकों पर बातचीत की है। दोपहर बाद पहुंचे विभाग प्रचारक जी ने सेवा योजना के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली और कहा कि लोगों को उन नियमों का पालन कराते हुए सेवा का काम करना है ।महामारी नई है उसने संपूर्ण विश्व में कहर मचाया है ।पश्चिमी सभ्यता घुटनों के बल पर आ चुकी है। लेकिन उससे डरने की आवश्यकता नहीं है। डर से काम नहीं होता ।अपना संतुलन कायम रखते ठंडे दिमाग से उपाय करने हैं। उन्हें कैसे करने पड़ेंगे क्या-क्या करना पड़ेगा इसकी योजना बनाकर हम काम करते हैं तो वह कार्य पूर्ण होगा ।और समाज को उसका फायदा होगा। कोरोना हारेगा और अपना राष्ट्र विजई होगा। सेवा ही जीवन है, सेवा ही समर्पण है ।सबके लिए जीना यही वैदिक जीवन दर्शन का चरम बिन्दु है। वर्तमान समय में संघ के सभी स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से समाज के लोगों की यथासंभव सेवा के लिए 24 घंटा तैयार रहें। इस अवसर पर साथ में जिला कार्यवाह शिव मूर्ति त्रिपाठी जिला सेवा प्रमुख अशोक श्रीवास्तव जिला व्यवस्था प्रमुख मदन सिंह साथ में उपस्थित रहे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 30 April 2020
सेवा कार्य योजना को लेकर निकले आरएसएस के विभाग प्रचारक
ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल
* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment