गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति नियमित रूप से राहत कार्य संचालन के साथ ही सेवा योद्धाओं को सम्मानित भी कर रही है। इसमें जरूरतमंदों को फूड पैकेट,राशन वितरण व सेनेटाइजेशन कार्य शामिल है। पिछले दिनों महासमिति की ओर से स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया था। आज एलपीजी सिलेंडर घरों में पहुंचाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना जैसी महामारी को परास्त करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार अभियान चला रही है। इसमें आवश्यक सेवा की सहभागिता में अपने कर्तव्यों को बखूबी निर्वाह करने वाले योद्धा भी सहभागी है। इसलिए गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति क्रमशः ऐसे योद्धाओं को सम्मानित कर रही है। इस क्रम में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय इंडेन गैस एजेंसी गोमतीनगर लखनऊ के हर एक ग्राहक की मांग पर घर घर तक समय से एल पी जी गैस पहुंचाने का कार्य करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दो गज की सामजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इस प्रकार अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक भी किया गया। इन कर्म योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की गई। उनको गिफ्ट प्रदान किये गए। इस अवसर पर डॉ राघवेंद्र शुक्ला के अलावा एन के सिंह चौहान पूर्वआईएएस रूप कुमार शर्मा,आलोक मिश्र,राजकुमार पाल व विशाल खण्ड एक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी जी व मीडिया चैनल लाइव टुडे के आपरेशन हेड वरिष्ठ राजनीतिक संपादक श्री अभिनव पांडेय,गोपी चंद पांडेय, विनय मिश्रा भी उपस्थित थे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Monday, 27 April 2020
सेवा योद्धाओं का सम्मान
कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह
* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment