बेलहर/संतकबीर नगर।ब्लाक के दो ग्राम पंचायतों के लोग खाद्यान से बंचित हो गएं हैं।तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई ब्यवस्था नही हो सकी है।नोडल अधिकारी की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने दुकान पर पहुंच जांच भी किया था ।जांच के दौरान दुकान पर सिर्फ एक कुन्तल गेंहू ही मिला था वाकी खाद्यान गायब था।कोटेदार भी मौके से फरार हो गया था तो अधिकारी द्वारा वितरण मशीन अपने साथ लेकर कार्यालय चले गएं जबकि कोटेदार द्वारा सौ कुन्तल गेहू चावल उठान हुआ था तो गया कहा?अब दो ग्राम पंचायतों के 6 सौ परिवारों को राशन कैसे मिलेगा इस पर अधिकारी चुप्पी साध रहें हैं।
बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत पवरिहा के कोटेदार द्वारा अप्रैल माह का खाद्यान उठान तो किया गया पर वितरण अभी तक नही हो पाया है।इस ग्राम पंचायत में कुल 362 पात्र गृहस्थी और 26 अन्तोदय कार्ड धारक हैं।ग्राम पंचायत औरहिया मंझरिया के कोटेदार के मेडिकल पर होने के कारण वहां की दुकान भी यही पर अटैच है।औरहिया मंझरिया में 275 पात्र गृहस्थी और 19 अंतोदय कार्ड धारक हैं।इन दोनों ग्राम पंचायतों में लगभग ढाई हजार लाभार्थी हैं।शासन के निर्देश पर पर अप्रैल माह में पहली तारीक से ही राशन का वितरण नोडल अधिकारी की मौजूदगी होना सुनिश्चित था ।पहली अप्रैल को नोडल अधिकारी रामअधीष और ग्रामीण तो पहुंचे पर कोटेदार ही फरार हो गया था।नोडल अधिकारी की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक मेहदावल राजू गुप्ता मौके पर पहुंचे ।उन्होंने बताया कि दुकान सिर्फ एक कुन्तल गेंहू ही मौजूद था पर कोटेदार द्वारा मार्च में अप्रैल का खाद्यान चावल गेहू मिलाकर सौ कुन्तल से अधिक का उठान किया गया था।हालांकि पूर्ति निरीक्षक वितरण मशीन अपने लेकर चले गएं और वहा मौजूद ग्रामीणों को कोटेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाई का आश्वासन दिया गया था।पर तीन दिन बीत गएं न ही कोई कार्यवाई ही हुई और न ही दोनों ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों मे निराशा है
पवरिहा और औरहिया मंझरियां में अप्रैल माह में राशन बट पाना सम्भव नही है क्यों कि कोटेदार द्वारा राशन गायब कर दिया गया है।कार्यावाई के लिए डीएम साहब संतुति मांगी गई है।आदेश मिलने पर निलंबन के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
राजू गुप्ता पूर्ति निरीक्षक मेहदावल
प्रेमप्रकाश अंजोर एसडीएम मेहदावल
No comments:
Post a Comment