Wednesday, 1 April 2020

शहर से देहात तक स्वास्थ्य विभाग की समुदाय पर नजर =महकमे ने कंट्रोल रूम बनाया, सूचना आने के बाद टीमें तुरन्त पहुंचती =चार कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा, 500 से अधिक सैम्पल लिए जा चुके

आगरा 1 अप्रैल 2020 कोराना वॉयरस के संक्रमण को आगरा में रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। फील्ड वर्कर जहां शहर से लेकर देहात तक पर नजर रखे हैं। वहीं कंट्रोल रूम के माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुंचने का सिलसिला जारी है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है। वहीं सीएमओ मुकेश कुमार वत्स की निगरानी में कोरोना पीड़ितों का इलाज किया जा रहा। सीएमओ मुकेश कुमार वत्स ने बताया कि अभी तक आगरा में टोटल 12 केस सामने आए हैं। इसमें आठ ठीक हो चुके हैं, चार का इलाज चल रहा है। तबलीगी जमात के 104 लोग विभिन्न मस्जिदों में मिले हैं। उन्हें अलग-अलग रखते हुए कुछ के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। अभी तक करीब 500 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं। कोविड -19 के नोडल आफिसर डा.पीयूष जैन ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सेंट्रल कंट्रोल यम बनाया गया। यहां पर 24 घंटे टेलीफोन लाइन ओके है। डीएम और सीएमओ के सुपरविजन में सारे कर्मचारी आपदा की घड़ी में पूरी शिद्दत के साथ डटे हुए हैं। उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मैसेज मिलने पर आरआरटी हेल्थ तुरन्त मरीज के पास पहुंचती हैं। उसे परामर्श देती हैं। लक्षण पाए जाने की स्थिति में जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कालेज अपनी देखरेख में आरआरटी एम्बुलेंस से भेजती है। जिनमें कोरोना का लक्षण नहीं मिलते हैं। उन्हें 14 दिन तक होम कोरेनटाइन की सलाह दी जाती है। सभी विदेश व अन्य प्रदेश से लौटे लोगों को 14 दिन निगरानी करते हुए फालोअप किया जा रहा। उन्होंने बताया कि आरआरटी हेल्थ टीम को शहरी इलाके के 12 क्षेत्रों में बांटा गया है। टीम अपने क्षेत्र में मौजूद रहती है। मैसेज पाते ही बाक से ट्रेस कर पहुंचती है। चार टीमें रात में ट्रैकिंग कर रही हैं। 


अपील- शहर वालों से अपील है कि जो लोग विदेश से आए हैं, वह आज शाम पांच बजे तक सूचना दे। इसके बाद सूचना देते हैं और कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।


मुकेश कुमार वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...