डुमरियागंज। इस आपदा के माहौल में डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के समझदार व्यक्तियों से जन सहयोग में अपनी भूमिका निभाए जाने की बात कही है ।
उन्होंने कहा किआज की तारीख में सबसे बड़ी सेवा यह है कि गांव का समझदार व्यक्ति कोटेदार से राशन बिना भीड लगाए समझा-बुझाकर दिलवाए। न कि शिकायत पर ही निर्भर रहे । जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें घर में रहने की नसीहत दे ।अगर घर में व्यवस्था नहीं है तो विद्यालय में रहे। जो समझाता है वही असली माने में समाज सेवा कर रहा है।
असली समाज सेवा गांव में राशन बटवाना तथा लोगों को घरों में रहने की नसीहत देना है ।यह समय शिकायत करने का नहीं है क्योंकि पुलिस प्रशासन भी आपका अपना परिवार है ।इतने बड़े क्षेत्र को बिना आपके सहयोग के नियंत्रण करना संभव नहीं है ।अतः तहसील प्रशासन की अपील है कि जन सहयोग करें ।गांव में व्यवस्था स्वयं बनाएं ।लोगों को जागरूक करें क्योंकि इसी में गांव की भलाई है ।समाज की भलाई है क्योंकि कोई एक व्यक्ति कोरोना प्रभावित हुआ तो गांव को बचाना मुश्किल होगा और हम लोग महामारी का शिकार हो जाएंगे।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 2 April 2020
स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन का करें सहयोग -एसडीएम डुमरियागंज
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment