Friday, 24 April 2020

स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक ने गरीबों में बांटा राशन

पथरा बाजार । कोविड -19 वायरस से प्रभावित आम जनमानस को सरकारी ही नहीं गैर सरकारी संस्थाओं के तरफ से भी सहयोग किया जा रहा है। कुछ समाज सेवियों के द्वारा पता लगा कर उनको मदद देने की प्रकृया लगातार चल रही है।
इसी क्रम में पथरा बाजार में संचालित स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने चौराहे पर होटल चला रहे बंगाली परिवार के मुखिया मिल्टन मधु को खाद्यान्न देकर सहायता किया है। उल्लेखनीय है कि लाक डाउन और पथरा बाजार चौराहे को हाट स्पाट घोषित होने के बाद छोटे कारोबारियों के ऊपर खाने  पहनने का संकट उत्पन्न हो गया है।संस्था के तरफ से नजदीक के गांवों बिसुनपुरवा,सुम्हा,सेहरी,
पिपरा,रामभारी ,नोनहवा आदि गांवों में निरंतर संपर्क किया जा रहा है।इसमें वायरस से बचाव और सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को बताया जा रहा है।भूख से परेशान न हों कृपया संपर्क करें के साथ प्रर्याप्त सुरक्षा के साथ घर से निकले प्रबंधक राजकुमार ने कहा कि कोरेना वायरस से निजात पाने तक लोगों से संपर्क जारी रहेगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...