मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ व आहार व्यवस्था के प्रति गम्भीर है। उंन्होने पहले ही यह निर्देश दिए थे कि लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। प्रत्येक जरूरतमन्द को भोजन अवश्य मिलना चाहिए। इसी के साथ योगी कोरोना के तीनों स्तरों संबधी स्वास्थ सेवाओं को पूरे प्रदेश में व्यापक बना रहे है। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है। उंन्होने कहा कि प्रत्येक जनपद में कोविड के लेवल वन हाॅस्पिटल स्थापित और कार्यशील होने चाहिए। इनमें कलेक्शन सेण्टर भी होने चाहिए। संकलित सैम्पल्स को प्रदेश में स्थापित दस कोरोना लैब्स में से किसी एक लैब को भेजा जाना सुनिश्चित किया गया है। सैम्पल कलेक्शन और टेस्टिंग प्रत्येक दशा में सुनिश्चित होनी चाहिए। स्वास्थ विभाग प्रत्येक जनपद में कोविड लेवल टू हाॅस्पिटल स्थापित करेगा। प्रत्येक जनपद में पर्याप्त संख्या में पीपीई, मास्क नाइंटिफाइव तथा थ्री लेयर मास्क मौजूद हों।
लाॅकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा।
सोशल डिस्टेन्सिंग का सभी को पालन करना चाहिए। मुंह ढंकने के लिए रीयूजे़बल ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है। बेहतर तैयारी के लिए सभी जिलों को एसडी आरएफ फण्ड से पहले ही धनराशि उपलब्ध कराई गई है। सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Friday, 10 April 2020
स्वास्थ्य सेवा का विस्तार
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment