Wednesday, 29 April 2020

स्वयं सेवकों ने सुना सर संघचालक का बौद्धिक

पथरा बाजार। आज वैश्विक संकट कोरोनावायरस से उत्पन्न चुनौती का सामना करने में जुटे हैं  जहां संकट गंभीर है वही देश का नेतृत्व  सहित संपूर्ण समाज का प्रत्युत्तर भी अद्भुत है इस संकट के समय भारत के वर्तमान सामाजिक एवं राजनैतिक नेतृत्व  एवं सामान्य समाज का व्यवहार संपूर्ण विश्व के सम्मुख एक अनुकरणीय उदाहरण बनकर  खड़ा हुआ है संघ के स्वयंसेवक  भी समाज के साथ मिलकर  अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर की ओर से अक्षय तृतीया के पवित्र दिन बौद्धिक वर्ग का आयोजन हुआ जिसमें परम पूज्य सरसंघचालक मोहन जी भागवत  का मार्गदर्शन विषय वर्तमान परिदृश्य एवं हमारी भूमिका पर  बौद्धिक सुनते जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राज कुमार अग्रहरि इसी क्रम में मिठवल खंड के खंड कार्यवाह  ज्ञानेंद्र जी  रामचंद्र जी  सभाजीत जी  कमलेश जी  डुमरियागंज खंड के सह खंड कार्यवाह राकेश दुबे जी अमरेंद्र सिंह जी सोनू जी प्रदुम्न जी वेद जी भनवापुर खंड के गोकर्ण जी ओमप्रकाश सिंह जी आदि अनेक स्वयंसेवकों ने सुना और अपनी पूरी तैयारी के साथ समाज के सेवा में लगे हैं ।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...