Wednesday, 15 April 2020

तहसील क्षेत्र के गांवों में प्रधानों ने सील किया गांव का सीमा

डुमरियागंज कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगे लॉक डाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जिलाधिकारी ने गांव के प्रधान से अपनी सीमा को सील करने का अहवाहन किया है।
 जिस पर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कई गांव के प्रधान ने अपने-अपने गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर आवागमन पर रोक लगा दी है। परसा जमाल,परसपुर, बहेरिया,महुआरा,हल्लौर, परसा पंडित,जमौती-जमौता आदि गांवों में बैरिकेडिंग किया गया है। प्रधान निसार अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाक डाउन का पालन किया जाना ही सबसे महत्वपूर्ण है। ऐसे में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गांव के मुख्य मार्गों को सील कर दिया गया है। प्रधान ने लोगों से अपने घरों में रहकर देश हित में अपना योगदान देने के लिए किया अपील।हलांकि कहीं कहीं शाम तक बैरिकेडिंग हटा दिया गया।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...