Wednesday, 29 April 2020

तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त कर घर लौटे 24 क्वारेंटाइन किए लोग

डुमरियागंज। तहसीलअंतर्गत कुल 12 क्वारेंटाइन भवनो मे से रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई से 14 दिन पूरा करने वाले 24 व्यक्ति  छोड़े गए हैं।  पूर्व में 94 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है ।इनमे से 5 व्यक्तियो का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट निगेटिव पाया गया। माननीय विधायक डुमरियागंज द्वारा पंचशील शपथ दिलाकर गमछा और मास्क देकर  सम्मानित करते हुए रवाना किया गया।और जनता से अपील की गई  कि शासन की  योजनाओं का मूर्त रूप  तहसील डुमरियागंज में किया जा रहा है  ,जहां आश्रय स्थल  में रहने वाले व्यक्तियों  का घर की तरह  देखभाल की जा रही है  और रवाना हुए व्यक्तियों  से यह भी अपील की कि  वह 14 दिनों तक अपने घर में ही रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें ।सम्मान राशन और 14 दिन तक तहसील प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्था के प्रति  रवाना व्यक्तियों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । तहसील प्रशासन द्वारा निम्न कार्रवाई की गई।रवाना करने से पूर्व चिकित्सीय परीक्षण कराया गया चिकित्सा परीक्षण में उनका स्वास्थ्य ठीक पाया गया ।रवाना करने से पूर्व शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 1 लीटर तेल नमक आदि उपलब्ध कराया गया।
 (3)उन्हें बस से रवाना किया गया और निर्देशित किया गया कि वह अपने घरों में 14 दिन रहेंगे।बस के साथ क्वॉरेंटाइन टीम भी रवाना की गई ,उन्हें 14 दिनों के लिए घर में कोरंटाइन रखा जाएगा।24 व्यक्तियों की मोबाइल नंबर लिए थे, प्रतिदिन उन्हे फोन कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली जाएगी। जिसकी पुष्टि ग्राम प्रधान ,आशा द्वारा की जाएगी।14 दिन रहने वाले व्यक्तियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण  तथा  भोजन उपलब्ध  कराया गया  जिसका आभार  आश्रय स्थल के  व्यक्ति के द्वारा रवाना होते समय दिया गया।तहसील डुमरियागंज द्वारा विशेष पहल की गई है कि यदि कोई व्यक्ति आश्रय स्थल में आता है तो उसे सबसे पहले Mortin coil, कंघी, टूथपेस्ट, ब्रश, मंजन, आदि दिया जाता है।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...