Sunday, 5 April 2020

तहसीलदार ने अप्रवासी मजदूरों के लिए कराई भोजन की व्यवस्था

शोहरतगढ़  । तहसील क्षेत्रत के ग्राम महमूदवा ग्रांट क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे दिल्ली ,बॉम्बे,पुणे के मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई। इसके बाद खाना बना रही महिलाओं ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान अबू शमा द्वारा खाना बनाने का सारा सामान उठा लिया गया है,।तहसीलदार ने लेखपाल टी डी सिंह से मौके पर लकड़ी की व्यवस्था कराई,दोपहर से भूखे लोगो को गांव की दुकान खुलवाकर सभु को बिस्कुट व पानी पिलवाया, फिर फ़ोन से प्रधान को बुलवाकर कहा कि यह समय प्रधान की राजनीति करने का समय नही,देश और अन्तरराष्ट्रीय जगत आपदा से जूझ रहा है,भविष्य में ऐसा हरकत किये जाने पर कठोर करवाई की जा सकती है,कोरोना से लड़ने के लिए सबको साथ आना होगा।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...