Sunday, 5 April 2020

टंडवा के कोटेदार पर कमतौल व अधिक मूल्य के कारण 3/7 का मुकदमा, गिरफ्तार

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम टडवा थाना डुमरियागंज अंतर्गत कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों को कम राशन देने तथा अधिक मूल्य लेने की शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत थाना डुमरियागंज थाने पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है ।थानाध्यक्ष द्वारा कोटेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पूर्व में भी  ग्राम कुड़ी के कोटेदार विजय कुमार को  राशन में अनियमितता बरतने पर  आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही बाजार का मूल्य नियंत्रित करने के लिए  हल्लौर के दो  थोक विक्रेता के विरुद्ध भी  आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7में मुकदमा दर्ज किया जा चुका  है ।समस्त थोक विक्रेता  राशन विक्रेता कोटेदार  सभी को उप जिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह चेतावनी दी है कि  किसी प्रकार की कालाबाजारी पाई जाती है  तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...