Wednesday, 22 April 2020

थाना प्रभारी बांसी ने किया मिठवल क्षेत्र का औचक निरिक्षण

बांसी, विकास खंड मिठवल में कोरोना वायरस से बचाव एवं लाकडाउन को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बांसी शैलेश सिंह द्वारा रात्रि लगभग 7:00 बजे बांसी थाना क्षेत्र के मिठवल चौराहा,गौरा चौराहा परसिया,बैदोली,प्रतापपुर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया गया तथा लोगों से लाकडाउन का पालन करने तथा अपने घर से ना निकलने की अपील करते हुए सभी दुकानदारों को भी हिदायत दी गई कि सुबह के समय सिर्फ सब्जी की दूकान,किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, तथा फल की दुकान के अलावा कोई भी दुकान नहीं खुलेगी दुकान खोलने का समय 7:00 से 12:00 तक रहेगा उसके बाद कोई भी दुकानें खुली मिली तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ में हल्का दरोगा सर्वेश कुमार यादव, रवि कांत मणि त्रिपाठी ,दीवान रामचंद्र यादव सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...