Friday, 3 April 2020

उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने किया हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक

डुमरियागंज। शासन तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में तहसील अंतर्गत हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए सहयोग मांगा गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी द्वारा अपील की गई कि कोरोना महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय  लॉकडाउन का पालन जन-जन तक सुनिश्चित करवाना है ,लोगों को जागरूक करना है कि लोग अपने घरों में ही रहे धर्मगुरु लाक डाउन का पालन कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा अपील की गई  कि धर्मगुरु समाज के पथ प्रदर्शक है। धर्मगुरु की बातों और आदर्शों का समाज अनुसरण करता है। यह घड़ी मानव जीवन को बचाने की है। अतः सभी धर्म गुरु पंथ से ऊपर उठकर मानव और मानवता को बचाने मे अहम भूमिका निभाए। कोरोना से बचने के उपायों को लोगों को बताएं। लोगों को जागरूक करें। हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मगुरुओं ने तहसील डुमरियागंज अंतर्गत क्षेत्रवासियों से अपील की कि लोग लाकडाउन का पालन करें । घरों में रहे। हम सब मिलकर ही कोरोना महामारी से लड़ सकते हैं।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...