Tuesday, 21 April 2020

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ की परीक्षा वर्ष 2020 हेतु छात्र  छात्राओं से अपील

सिद्धार्थनगर- जैसा कि आप सब जानते हैं कि वैश्विक महामारी कोरोना 19 के कारण पूर्व में आयोजित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसको लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कई छात्र फोन कर व व्हाट्सएप पर मैसेज देकर पूछ रहे हैं कि  परीक्षा कब तक होगी इस संबंध में एक आवश्यक  मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्कृत शिक्षकों  द्वारा दिनांक 20  अप्रैल 2020 को संपन्न हुई जिसमें वृजेश कुमार पान्डेय प्रधानाचार्य श्री वीरा बाबा राम दुलारे शुक्ल नेताजी सुभाष चंद्र बोस संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मेहदूपार संतकबीरनगर, विंध्यवासिनी मिश्र प्रधानाचार्य गायत्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गजहडा सेमरी सिद्धार्थनगर तथा ओमप्रकाश पाठक  अध्यक्ष संस्कृत शिक्षक संघ सिद्धार्थनगर ने यह निर्णय लिया कि प्रेस के माध्यम से  बच्चों को संदेश दिया जाए जिस पर संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी की गई  की सभी छात्र छात्राएं घर पर रहकर ही स्वाध्याय करते रहें आरोग्य सेतु एप डाउनलोड  कर ले तथा शासन  प्रशासन के निर्देशों का पालन करें एक दूसरे से दूरी बनाए रखें घर से निकलने पर मास्क अवश्य  लगाएं सैनिटाइजर व साबुन, से हाथ को बार-बार धोते रहें गर्म पानी पिए स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें घर पर ही रहे कहीं यात्रा न करें बोर्ड से परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर समस्त छात्र छात्राओं को अवगत करा दिया जायेगा घर पर रहकर ही परीक्षा की तैयारी करते हैं स्वाध्याय करें जिससे परीक्षा उत्तीर्ण होने में  कोई कठिनाई ना हो यदि स्वाध्याय करने में कहीं कोई दिक्कत होती है तो वह अपने अपने गुरुजनों से फोन पर व व्हाट्सएप पर संपर्क कर स्वाध्याय में हो रही कठिनाई का निवारण कर सकते हैं समस्त छात्रों को इसी निर्देश के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएं


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...