Friday, 10 April 2020

वसूली की शिकायत सही पाकर एसडीएम ने किया कार्रवाई

डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत मंडी परिषद सहियापुर में वसूली कि शिकायत काफी दिनों से हो रहा था । शरणागत हुए वसूली करने वालों पर कभी सीधी कार्यवाही नहीं किया गया । शक्रवार को उपजिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने मौके पर तहकीकात किया तो डब्बू सिंह निवासी सहियापुर नाम के व्यक्ति द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली की शिकायत सही पाए । इसके अन्तर्गत थाना डुमरियागंज मू मुकदमा दर्ज किया गया। और चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यक्ति व्यापारियों को परेशान करेगा या अवैध वसूली करेगा तो उसके विरुद्ध  मुकदमा दर्ज कराते हुए कराते हुए जेल भेजा जाएगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...