सिद्धार्थ नगर।मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 08 तक निराश्रित बेसहारा योजना के अंतर्गत कुल 8500 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 08 अप्रैल 2020 तक 387446 कार्ड धारकों को 9538.695 मी0 टन खाद्यान्न गेंहूॅ, चावल वितरित किया गया है। निःशुल्क खाद्यान्न अन्त्योदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक जिनका जाब कार्ड बना है और क्रियाशील हैं, श्रम विभाग,नगर निकाय द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है शेष कार्ड धारको को रू. 2.00 प्रति किलो गेंहूॅ, रू0 3.00 प्रति किलो चावल की दर से प्रति व्यक्ति 03 किलो गेंहूॅ, 02 किलो चावल दिया जा रहा है।
जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइन स्थल निम्नानुसार है- जिला अस्पताल में 15 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन के लिये, ग्रामीण आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 3729 लोग रखे गये हैं तथा होम कोरेन्टाइन में 3914 लोग रखे गये हैं। शहरी क्षेत्र में स्थापित आश्रय स्थल में 738 लोग रखे गये हैं। जनपद में दिनांक 08.04.2020 को 08 सरकारी,कम्युनिटी किचन में 1616 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 397 किचन में 6029 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Wednesday, 8 April 2020
विभिन्न योजनाओं से निराश्रितों का किया जा रहा है मदद - पुलकित गर्ग
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment