Wednesday, 22 April 2020

विधायक ने बांटा बूथ अध्यक्षों को मास्क

पथरा बाजार बांसी। बुधवार को स्थानीय जन सुनवाई केंद्र पर क्षेत्रीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के मिठवल मंडल के बूथ अध्यक्षों मैं मास्क वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के प्रति हर बूथ स्तर पर आप लोग जागरूकता पैदा करें तथा मास्क का वितरण भी सुनिश्चित करें ।विधायक ने कहा की आप लोग सभी को आरोग्य सेतु एप लोड करने के प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप से हम अपनी जांच स्वयं कर सकते हैं, इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज मणि त्रिपाठी नीरज बाबा संजय कन्नौजिया, मौलेश्वर नाथ त्रिपाठी, बाबा विष्णु गिरि शिव प्रसाद चौधरी खुशहाल चौधरी शिव कुमार अग्रहरी हरिओम विश्वकर्मा रमेश आदि उपस्थित थे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...