Saturday, 2 May 2020

02 मई तक 2040 कार्डधारकों को 59.455 मी0 टन अनाज का मुफ्त में किया गया वितरण- जिला पूर्ति अधिकारी, बृजेश मिश्र

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक02.05 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 20923 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है। 
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 02 मई  तक 2040 कार्ड धारको को 59.455 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है। 
दिनांक 02.05 तक जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 23 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण,शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय,पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 4108 लोग रखे गये है। 3228 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है। 
जनपद में दिनांक 02.05को 20 सरकारी,कम्युनिटी किचन में 5706 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 03 किचन संचालित है जिसमें 1700 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...