सिद्धार्थ नगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में एवं मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर व राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना व कोतवाली सिद्धार्थनगर मय हमराह व एस0ओ0जी0 टीम के साथ सिद्धार्थ-तिराहा पर मौजूद होकर आपस में कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में शासन के आदेश के क्रम में लॉकडाऊन का पालन कराने व महामारी के संबंध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि जी0जी0आई0सी0 गली तेतरी बाजार में अज्जू हाजी के मकान में अंजनी रंजन वत्स अपने रूम में करीब 8-9 व्यक्तियों को लेकर कमरा बन्द करके जुआ खेल रहे हैं । यदि जल्दी किया जाय तो माल–मुल्जिम गिरफ्तार हो सकते हैं । उक्त सूचना पर विश्वास करके क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाली सिद्धार्थनगर व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा उक्त मकान में दबिश दी गयी तो 10 व्यक्ति एक साथ बैठकर ताश की गड्डी से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे । मौके पर ही माल-फड़ 7800/- रूपये, जामातलाशी से 52500/- रूपये व ताश के 104 पत्ते बरामद हुए । उक्त व्यक्तियों के द्वारा महामारी के समय किये गये इस प्रकार के कृत्य से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । उक्त के संबंध में थाना सिद्धार्थनगर पर मु0अ0सं0- 128/2020 धारा-188, 269 भादवि0 व 3/4 जुआ अधिनियम तथा धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा-51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
बरामदगी में-माल-फड़- 7800 रूपये ,जमातलाशी – 52500रूपये और ताश के कुल-104 पत्ते मिला।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 14 May 2020
10 जुआड़ी चढ़े पुलिस के हाथ ,नकदी 60,300 रुपये और ताश बरामद
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment