Monday, 25 May 2020

25 मई को 07 सरकारी, कम्युनिटी सेंटर में 4782 लोगों ने किया स्वादिष्ट भोजन- पुलकित गर्ग प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकासधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद में दिनांक 25.05.2020 को 07 सरकारी/कम्युनिटी किचन में 4782 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...