Wednesday, 20 May 2020

आगरा जिलाअधिकारी प्रभु एन सिंह ने किया कोरोना हॉटस्पाट का औचक निरीक्षण

 


आगरा। मोती लाल नेहरू रोड पीली पार्क रोड जीवनी मंडी आगरा के कोरोना हॉट-स्पाट का जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने भ्रमण किया। यहां पर दो कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इलाके को हॉट स्पाट बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की।  बुधवार को जिला अधिकारी अपने अमले के साथ मोती लाल नेहरू रोड पहुंच गईं। उन्होंने सील की गई सीमाओं पर नजर मारी। उसके बाद अधीनस्थों से जानकारी ली। पूछा कि किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है। उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.मेघना शर्मा के नेतृत्व में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। अंजलि और लक्ष्मी ने 54 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग और पल्स आक्सीनेटर लिया। उन्हें मल्टी विटामिन व विटामिन सी की गोलियां दी गई। सभी को हैंडवॉश करने, मास्क लगाने, गरम पानी पीने पर जोर दिया। उन्होंने सभी को दूध में हल्दी डालकर पीने की सलाह दी।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...