आगरा। 12 मई को पूरी दुनियां वर्ल्ड नर्स डे मना रही है| नोबल नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली 'फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल' के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई को मनाया जाता है | यूं तो नर्स अपने पेशेंट्स का हमेशा ध्यान रखती हैं लेकिन कोरोनावायरस के इस दौर में वर्ल्ड नर्स डे की खासियत और ज्यादा बढ़ जाती है| इन दिनों दुनियांभर की नर्स कोरोनावायरस से जूझ रहे पेशेंट्स का ख्याल रख रही हैं | वे इन दिनों आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोनावायरस से संक्रमित पेशेंट्स का इलाज कर रही हैं | मिलिए ऐसी ही कुछ नर्सों से जो इन दिनों आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोनावायरस से जूझ रहे पेशेंट्स की सेवा में लगी हुई हैं |
सिस्टर प्रतिभा
सिस्टर प्रतिभा इन दिनों एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में कोरोनावायरस के मरीजों की देखरेख में मुख्य भूमिका निभा रही हैं | वे यहां पर एडमिट 90 से ज्यादा मरीजों के खाने-पीने से लेकर तमाम जरूरी चीजों का ख्याल रख रही हैं | मरीजों तक सुबह का ब्रेकफास्ट पहुंचाने से लेकर शाम की चाय पहुंचाने की जिम्मेदारी सिस्टर प्रतिभा के कंधों पर ही है | वे सबकी चेकलिस्ट के हिसाब से वार्ड ब्वॉय सहित अपने साथियों के साथ मिलकर मरीजों तक खाना और जरूरी दवाएं पहुंचाती हैं | इसके अलावा वे जरूरी मैसेज भी अपनी टीम को कनवे करती हैं |
सिस्टर मोहिनी
सिस्टर मोहिनी ने पिछले दिनों एसएन के कोविड ब्लॉक में काफी बड़ी भूमिका निभाई है | वे पिछले दिनों डॉक्टर्स के साथ ऑपरेशन थियेटर में रही हैं | एसएन में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित 11 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई है | इनमें से कुछ में सिस्टर मोहिनी डॉक्टर्स के साथ महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी में शामिल रही हैं | उनसे पूछा कि आपको डर नहीं लगा तो इस पर उनका कहना है कि हमारा काम ही पेशेंट की सेवा करना है | तो डर किस बात का | सुरक्षा के लिए तो हम पीपीई किट पहने ही हुए थे |
सिस्टर फरीदा
सिस्टर फरीदा भी एसएन के कोविड ब्लॉक में तैनात हैं | वे कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा में यहां पर तैनात हैं | वे मरीजों तक जरूरी दवा पहुंचाती हैं | इसके अलावा वे नए मरीज के आने पर उन्हें वार्ड में एडमिट कराती हैं | उनके परिजनों को ढांढस बंधाती हैं | पेशेंट्स को भी समझाती हैं | कोरोनावायरस का प्रसार काफी तेजी से होता है | एसे में वे यहां पर मरीजों की देखभाल कर रही हैं | उनके सामने कई डॉक्टर्स और उनके साथी मरीजों का इलाज करते हुए संक्रमित हुए हैं. इस पर वे कहती हैं कि पहले हमारा धर्म पेशेंट्स के प्रति है | उनको ठीक करना हमारी जिम्मेदारी है |
No comments:
Post a Comment