Monday, 4 May 2020

आर एस एस ने शुरू किया आन लाइन रामायण प्रश्नोत्तरी

सिद्धार्थ नगर।गोरक्ष प्रांत के अंतर्गत जिलों में आन लाइन रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस बारे में प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि05-05-2020 दिन मंगलवार,समय अपरान्ह 1बजे से शुरू होगा और इसमे कोई भी स्वयंसेवक भाग ले सकता है।लाकडाऊन मे बहुत घरो मे रामायण पढी जा रही है और दूरदर्शन पर भी आ रही है।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम हमारे आराध्य है एवं उनका जीवन हमारे लिये निरंतर प्रेरणा का स्रोत है इसलिये एक जागरुकता के लिये इस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जा रहा है।प्रश्नोतरी मे भाग लेने के लिये एक गूगल का लिंक आप को 5 मई को अपरान्ह 1 बजे भेजा जायेगा,उस लिंक को ईमेल भरकर खोलेंगे तो फ़ार्म आयेगा,फ़ार्म मे अपना नाम मो0न0भरकर आगे बढेंगे तो जिला,विभाग का चयन करके खण्ड भरना है,तुरंत रामायण की बहुविकल्पीय प्रश्नावली शुरु हो जायेगी।4 विकल्पो मे से 1 विकल्प को आपको ‌✅ टिक करना है।सभी प्रश्नो को ✅ टिक करके सबमिट कर देना है।


No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...