Saturday, 30 May 2020

अग्नि शमन दस्ते ने रोस्टर के अनुसार ऐंचनी,खेसरहा को किया सेनेटाइज

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,अग्निशमन दस्ता,समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षगण को नोवेल कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु अपने-अपने कार्यालय/थाना व थाना परिसर की नियमित साफ-सफाई तथा सैनिटाइज करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में पुलिस विभाग के अग्निशमन दस्ते द्वारा रोस्टर के अनुसार, जनपद के भिन्न-भिन्न कस्बों में जाकर कस्बों को नियमित रुप से सैनिटाइज किया जा रहा है । दिनांक 30 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के निर्देशानुसार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परमानंद पांडेय के नेतृत्व में फायरमैन आकाश, विनय यादव ,अजय सिंह, सुदर्शन यादव,चालक फूलचंद द्वारा निम्न लिखित स्थानों को सेनेटाइज किया गया इसमें हॉटस्पॉट ग्राम ऐंचनी, प्राथमिक विद्यालय, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,कारखाना ,को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...