Tuesday, 19 May 2020

अपने अनुषांगिक संगठनों के साथ पुराने स्वयं सेवकों को लेकर मदद के लिए जुटा संघ- राजकुमार अग्रहरि जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख

बांसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता इस कोरोनावायरस संकठट काल के समय में पूरे मनोयोग से सेवा कार्य में लगे जुटे हैं हर महामारी आपदा विपदा में संघ के स्वयंसेवक देश सेवा के कार्यों में हमेशा से ही अपना तन मन धन लगाकर करते हैं इस समय सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूर्वक सेवा कार्य में लगे हैं कार्यकर्ता दिन-रात परिश्रम करके लोगों को मास्क सैनिटाइजर खाद्यान्न और भोजन पैकेट पहुंचा रहे हैं कोरोला योद्धाओं पुलिस डॉक्टर और सफाई कर्मी को सम्मानित भी किया जा रहा है जगह जगह स्वयंसेवकों द्वारा सफाई कार्य दवा का छिड़काव किया जा रहा है इस दौरान बचने और बचाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है शारीरिक दूरी बनाने मास्क लगाने आदि के लिए स्वयं पालन करते हुए जागरूक किया जा रहा है बीबीसी के अनुसार संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान है संघ और उससे जुड़े संगठनों को संक्षेप में संघ परिवार कहा जाता है यह वैसे संगठन है जिनकी अपनी स्वतंत्र पहचान है नीतियां और कार्यक्रम भी हैं लेकिन मूलतः यह सभी संगठन विचारधारा के मामले में संघ से ही अनुप्राणित होते हैं संघ में इन्हें अनुषांगिक संगठन कहा जाता है इन संगठनों के प्रमुख संघ से भेजे गए कार्यकर्ता जीवन दानी प्रचारक ही होते हैं इसको रोना संकट काल के समय में अपने अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं से उनका की कुशल क्षेम जानकर बांसी जिले के शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजकुमार जी ने वर्तमान समय में अपने बचकर सब को बचाने के लिए किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और सेवा कार्यों का विचार विमर्श किए जिला संघचालक श्री सुरेंद्र जी जिला कार्यवाह श्री शिव मूर्ति जी डुमरियागंज विधानसभा के जोगिया श्री रामचंद्र चौधरी माननीय विभाग संघचालक संघ के पूर्व प्रचारक श्री कमलेश मिश्र जी धर्म जागरण विभाग के विभाग समन्वयक सभाजीत जी कुटुंब प्रबोधन जिला प्रमुख श्री ओम प्रकाश जी भारतीय किसान संघ के प्रांत मार्गदर्शक रुकुम सेन चौधरी मिटवल ब्लॉक खंड कार्यवाह ज्ञानेंद्र जी डुमरियागंज ब्लॉक में पूर्व जिला सेवा प्रमुख वयोवृद्ध श्री राजेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व विधायक प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच श्री अभय राम पांडे विद्या भारती के प्रधानाचार्य देवा श्री बृज किशोर जी डुमरियागंज श्री वेद प्रकाश जी शाहपुर श्री ओमप्रकाश सिंह जी चौखड़ा श्री गोकरन जी संघ के साथ खंड कार्यवाह श्री राकेश दुबे जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सौरभ जी भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव यादव भाजपा के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी नरेंद्र तिवारी मधुसूदन अग्रहरि राजू श्रीवास्तव राजेश द्विवेदी मोनी पांडे अजय पांडे मनोज मौर्या वाह राजेश गौतम से बातचीत हुआ


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...