आगरा। जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लाभार्थियों को घरों पर पुष्टाहार के वितरण का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान 20 लाभार्थियों को विधायक ने अपने हाथों से पोषाहार का वितरण किया । पुष्टाहार मिलने से सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कोरोना वॉयरस के चलते लॉक डाउन में बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं का घर से निकलना संभव नहीं है। ऐसे में विभाग ने लाभार्थियों के घरों पर पुष्टाहार देने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में विकासखंड फतेहाबाद के गांव बादशाही बाग में विधायक जितेंद्र वर्मा के हाथों से पुष्टाहार को पाकर लाभार्थी खुश हो गए। विधायक ने कहा कि लॉक डाउन की वजह से सरकार ने घरों पर पुष्टाहार देने का निर्णय लिया है, यह सराहनीय है। एसडीएम फतेहाबाद व जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने पुष्टाहार का वितरण किया। इस मौके पर सुपरवाइजर रीना तिवारी, सुमन चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन, ग्राम प्रधान केशव सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment