सिद्धार्थनगर। जिला आपदा प्राधिकरण के सम्भावित बाढ़ 2020 के बचाव हेतु तैयारी समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा की उपस्थिति में लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त ने उपस्थित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अपनी-अपनी कार्य योजना तैयार कर ले। एक सप्ताह के बाद पुनः बाढ़ 2020 से बचाव के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। इस बैठक के आयोजन सेे पूर्व सभी सम्बन्धित अधिकारीगण कार्य योजना तैयार कर साफ्ट एवं हार्ड काॅपी आपदा कार्यालय, कलेक्ट्रेट में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सीताराम गुप्त ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ आपदा से बचाव हेतु राहत सामग्री के वितरण आपूर्ति के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से निविदा प्रकाशित करा दे इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओ को चारा एवं भूसा आपूर्ति के लिए निविदा प्रकाशित कराकर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अधि0अभि0 परियोजना निदेशक सन्त कुमार,जल निगम पवन कुमार यादव, सिंचाई निर्माण खण्ड, ड्रेनेज खण्ड, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, प्रभारी अपर जिला कृषि अधिकारी, बी0ओ0 होमगार्ड महेन्द्र पाण्डेय, सी0आर0ए0 आपदा सहायक उमाकान्त मिश्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Tuesday, 12 May 2020
बाढ़ से बचाव हेतु संबंधित अपनी कार्य योजना तैयार कर लें- अपर जिलाधिकारी
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment