सिद्धार्थ नगर। कोरोना वायरस परिवार से संबंध रखने वाले कोविड-19 से विश्व इतिहास में पलायन और स्थानान्तरण की नई इबारत लिखने की तैयारी शुरू हो चुकी है। भय और अविश्वास के मध्य जीवटता का बोझ उठाए लाखों पदचिन्ह अपने मातृभूमि के तरफ आते दिखलाई पड़ रहे हैं । अपने और परिवार के बेहतर जीवन के तलाश में दूसरे प्रांत के शहरों में गए लोग इस भयानक उथल पुथल में वापस आने का क्रम शुरू हो गया है।
इस बार उनके आने पर न ही कोई खुशी का माहौल है और न ही कुछ मिलने की लालशा मौजूद है पहले से ही बने कोरेन्टाइन में चुपके से बैग लेकर दाखिल हो जा रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में इन प्रवासियों का ही योगदान रहा है।ऊपर से गांव और परिवार वालों का व्यवहार इनके ऊपर भारी पड़ रहा है। पैदल ट्रक और पता नहीं कितनी मुसीबत सह कर वापस लौटे अप्रवासियों को घर वालों को समझना पड रहा है कि सरकार ने हमको सुरक्षा के कारण से इन सेंटरों में रखा हुआ है।ऐसे में समाज के बुद्धि जीवी वर्ग से निवेदन है कि विचार करें कि उठाए गए कदमों से देश में होने वाली मृत्यु दर में काफी कमी आई है।अन्य देशों के मुकाबले अपने देश में संक्रमित लोगों की संख्या में भी कमी आई है।बाहर गए प्रवासी अपने परिवार और समाज के लिए ही परदेश गए थे।उनके साथ आपका मानवीय व्यवहार और संवेदनाएं उनको मजबूती दे सकता है।कल्पना करें मुंबई से नासिक तक इस तपती धूप में पैदल चल कर आना फिर वहां से ट्रक में दर्जनों लोगों का सवार होना फिर झांसी और फिर अन्तहीन समस्याओं को लांघते हुए अपने घर आ रहे हैं ऐसे में आपका व्यवहार ही उनको धरातल पर खड़ा करेगा।कोविड 19 संक्रमित बीमारी है परंतु इलाज से हजारों लोग ठीक हो चुके हैं।आप लोग फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मास्क लगाएं।साथ में दूसरों को प्रेरित भी करे।इस आपदा में जहां तक हो सके मदद करने की पहल करें। आने वाले लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाएं ।क्वारेंटीन सेंटर में आए हुए को भोजन पानी की सहूलियतें भी देखना सबका दायित्व बनता है।केवल सरकार के भरोसे रह कर हम जीत नहीं सकते समाज का पढ़ा लिखा समूह,सम्पन्न लोग और बुद्धि जीवी वर्ग को आगे आकर कमान संभालना होगा तभी इस घातक बीमारी से निजात मिल सकती है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Tuesday, 12 May 2020
बाहर से आने वालों के प्रति रखें सहानुभूति-मुकेश धर द्विवेदी
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment