बांसी। चल रहे लॉक डाउन के 3.0 में बाँसी तहसील प्रशासन नु क्षेत्र में दुकानों को खोलने के लिए समय सूची जारी किया है। उपजिलाधिकारी शिव मूर्ति सिंह ने अपने जारी आदेश में अलग -अलग दुकानों को खोलने के लिए समय विशेष का निर्धारण किया है।
इसमें सब्जी व फल मंडी खुलेगी रोज सुबह 5बजे से 9 बजे तक खुलेंगी और मेडिकल स्टोर खुलेगा रोज सुबह 8बजे से शाम 7बजे तक खुलें । सब्जी,फल,दूध व किराना की दुकानें खुलेगी रोज सुबह 7 बजे से 12 बजे तक तथा मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक हार्डवेयर,सेनेटरी,लोहे,साईकिल,फ़र्नीचर, कृषि यंत्र,पेंट की दुकान,आरा मशीन,बर्तन,ज्वेलरी की दुकान, गैस चूल्हा,स्टेशनरी,कॉपी किताब की दुकान, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबइल की दुकान तथा रिपेयरिंग, ऑटो पार्ट्स,वर्कशाप,साईकल की दुकान व रिपेयरिंग, मोरंग,बालू, गिटटी, सरिया की खोलने का समय दिया गया है। इसके साथ ही सोमवार, बुधवार, शनिवार को 12बजे दोपहर से 4 बजे तक रेडीमेड, कपड़ा,टेलर होजरी(ट्रायल की सुविधा नही होगी),श्रृगार प्रसाधन,चश्मा की दुकान, पशु आहार,कीट नाशक की दुकान खोलने का आदेश दिया है।
बुद्धवार व रविवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक जूता, चप्पल मोची की खुलेगी दुकान।और
जनसेवा,जनसुविधा,फोटोग्राफस फोटो स्टेट की दुकानें खुलेगी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक परमीशन दिया है।
फूल माला की दुकान खुलेगी रोज सुबह 5बजे से 9बजे तक और
लॉन्ड्री खुलेगी रोज दोपहर 2बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगे।
माल,सैलून,चाय,मिष्ठान, समोसे,पकौडी,पान गुटखा की दुकाने रहेगी पूर्णतया बन्द।नगरीय क्षेत्र में शुक्रवार को रहेगी साप्ताहिक बन्दी।
गैर अनावश्यक गतिविधियों हेतु शाम 7बजे से सुबह 7 बजे तक जनसामान्य के लिए आवागमन रहेगा निषिद्ध।वाहनों पर लॉक डाउन के नियमो के अनुसार व्यक्तियों को बैठाने की सूचना जारी किया है।
दुकानदारो को दुकानों के बाहर बनाना होगा गोला सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना और खुद मास्क लगाना अनिवार्य होगा । उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध काम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Saturday, 9 May 2020
बांसी तहसील प्रशासन ने जारी किया दुकानदारों के लिए समय सूची
उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल
सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment