Tuesday, 19 May 2020

डुमरियागंज एसडीएम ने जारी किया 0.4 लाक डाउन के सख्त नियम

डुमरियागंज। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत समस्त थानाध्यक्ष डुमरियागंज,भवानीगंज,पथरा, त्रिलोकपुर, इटवा को शासन के निर्देशानुसार लाकडाउन का अनुपालन करने हेतु आदेश किया गया है। यदि कोई व्यक्ति निम्न आदेशों का पालन नहीं करता है तो नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए महामारी एवं अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करें।शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति या वाहन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाहर नहीं निकलेगा।10 वर्ष से छोटा बच्चा ,गर्भवती महिला, 65 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति तथा 1 से अधिक रोग से ग्रसित व्यक्ति चिकित्सा सेवाओं के अलावा बाहर नहीं निकलेगा।दोपहिया वाहन में सिर्फ एक ही व्यक्ति निकलेगा। पीछे बैठने की अनुमति सिर्फ महिला को ही होगी ,परंतु दोनों को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना होगा।चार पहिया वाहन मे एक ड्राइवर के अतिरिक्त सिर्फ दो व्यक्ति बैठेंगे ।यदि उसी परिवार के दो छोटे बच्चे हैं तो बैठ सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मुंह, नाक आदि को ढकने के लिए मास्क ,गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।यदि कोई दुकानदार दुकान खोलता है, तो उसे मास्क ग्लब्स पहनना होगा। अनिवार्य रूप से सैनिटाइजर रखना होगा। यदि कोई खरीदार मास्क नहीं पहनता है तो उसे समान नहीं देना होगा,मालवाहक वाहन का प्रयोग सिर्फ माल ढोने के लिए किया जाएगा, किसी भी व्यक्ति को आवागमन की अनुमति मालवाहन से नहीं होगी,चौराहों पर अस्थाई दुकानें ठेला गुमटी आदि नहीं खुलेगी ताकि चौराहों पर भीड़ न रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...