डुमरियागंज। वैश्विक संकटों से गुजर रहे समाज का धार्मिक वर्ग समाजिक उथल पुथल में अपने आपको अकेला न महसूस करें इसके लिए सामाजिक संगठनों द्वारा संवाद का क्रम जारी है।इसी क्रम में राजकुमार अग्रहरि जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व प्रबंधक स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति ने विधानसभा के प्रमुख मठ मंदिरों के महंत व पुजारियों से व्यक्तिगत भेंट करके वा मोबाइल से बातचीत करके विनती किया कि इस संघर्ष के दौर में आप अपनी कर्मठता और योगदान बनाए रखें । प्रर्याप्त सुरक्षा के साथ खंड डुमरियागंज के संवाद भ्रमण पर निकले राजकुमार जी ने तीर्थ सागर भारत भारी के राम जानकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्ण मणि दास हनुमान मंदिर बेवा के महंत अशोक दास जी लक्ष्मी नारायण मंदिर डुमरियागंज के राधेश्याम मिश्रा जी बिल वट के मंदिर समर्थक विजय तिवारी,मिठवल के मटेश्वर नाथ मंदिर से जुड़े पुजारी ,हनुमान मंदिर पथरा बाजार के श्री राम कुमार शास्त्री के पुजारी महंतों से व्यक्तिगत भेद करके अथवा मोबाइल से बात करके संवाद स्थापित किया और कहा कि कालान्तर में बहुत बार मानवीय सभ्यता पर खतरा मंडरा चुका है।परंतु समाज का धार्मिक बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने सूझ बूझ और कौशल से उसका मुकाबला करके उसे परास्त किया है।इस बार भी हमारा विश्वास हमें विजयी बनाएगा। आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पालन कराइए। इस बीच बहुत मंदिर के पुजारी महंत का फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके अलावा गायत्री परिवार के राधेश्याम अग्रहरि से बातचीत हुआ।आर एस एस के धर्म जागरण समन्वयक सभाजीत जी के साथ हिंदू जागरण मंच के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय राम पांडे जी से भी वर्तमान समय मैं सेवा और सहयोग पर बातचीत करते हुए सूचना एकत्रित की।और संघ के बौद्धिक विभाग द्वारा चलाए जा रहे रामायण प्रश्नोत्तरी पर चर्चा किया गया,तथा सेवा कार्य के दौरान संपर्क करते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी सूचनाओं का पालन करते हुए समाज में सेवा कार्यों को बढ़ाए जाने के लिए स्वयं सेवकों का अहवाहन भी किया ।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Thursday, 7 May 2020
डुमरियागंज खण्ड में भ्रमण के दौरान संघ के जिला शारीरिक प्रमुख ने स्थापित किया महंथ व पुजारियों से संवाद
बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है शिक्षक - उमा अग्रवाल
* कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने उपस्थित लोगों का दिल जीता। सरताज आलम शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। मनमोहक कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित लो...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment