Friday, 22 May 2020

ईद व अलविदा जुमा पर भी करे लाकडाउन का पालन सद्दाम खान

सिद्धार्थनगर : बढ़नी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी फाउंडेशन द्वारा संचालित रहमानिया पब्लिक स्कूल खैरी उर्फ झुंगहवा बढ़नी-सिद्धार्थनगर के वरिष्ठ अध्यापक सद्दाम खान ने कहा की इस वर्ष कोरोना बिमारी की वजह से सभी लोग अलविदा जुमा और ईदुल फितर के दिन सभी मुसलमानों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस मुल्क में रहो। उस मुल्क से सच्ची मोहब्बत करो और उस मुल्क के क़ानून को मानो। जैसा कि इस वक़्त पूरी दुनिया के ज़्यादातर देश कोरोना की चपेट में हैं। सारी दुनिया में इस वायरस के बढ़ते कदम को देखते हुए लॉक डाउन किया गया है। यह लाक डाउन हम सभी को सुरक्षित ऱखने के लिए किया गया है।हमारे मुल्क में भी लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसलिए मुसलमानों से मेरी गुजारिश है की जैसे लॉक डाउन जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में पांच लोगों के अलावा कोई नहीं पहुंचा। वैसे ही आप सभी लोग अलविदा जुमा व ईद पर भी आप सभी लोग घरों में रहकर ही नमाज अदा करें। घर पर रहे सुरक्षित रहे।


 


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...